JAC 10th Result 2021 Topper: प्रतिभा का परचम, दिहाड़ी करने वाली महिला का बेटा बना टॉपर

 

बरही (हजारीबाग), [प्रमोद विश्वकर्मा]। कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों...! इस कहावत को बरही धनवार पंचायत अंतर्गत दूरवर्ती गांव कोरियाडीह गांव के बालक सुभाष कुमार ने चरितार्थ कर दिखाया है। उसने अपनी योग्यता और लगन के बल पर जैक मैट्रिक परीक्षा 2021 में जिला टॉपर बना। सुभाष कुमार ने मैट्रिक परीक्षा में 483 अंक प्राप्त किया। यानी 96 प्रतिशत से अधिक अंक लाया है।


होनहार बालक सुभाष कुमार के पिता बसंत प्रसाद का निधन उस समय हो गया था, जब वह काफी छोटा था। पिता के निधन के बाद घर की आर्थिक स्थिति और भी दयनीय हो गई। किंतु सुभाष कुमार की माता मंजू देवी, दादा डोमन महतो आदि परिवार के लोगों ने उसे काफी हिम्मत दिया। माता मंजू देवी दिहाड़ी मजदूरी करती है और दादा डोमन महतो मजदूरी व कृषि कार्य से जुड़े हैं।


घर की माली हालत खराब रहने व मेधावी होने के कारण सुभाष कुमार जिस उच्च विद्यालय करियातपुर में पढ़ाई करता है, वह उसी विद्यालय के बच्चों को खाली समय में पढ़ाता भी है। इससे उसकी पढ़ाई खर्च में मदद मिलती है। सुभाष कुमार कोरियाडीह में एक छोटे से घर में रहता है। यहां तक जाने के लिए जर्जर कच्ची सड़क है। बरसात में उसके घर तक गाड़ी तक नहीं पहुंचती।



Jharkhand government ke dwara Jharkhand ke sabhi chatra chatrawo ko achhe no ke sath unke ujawal bhawisya ke liye appar badhaiya. Jai Jharkhand.jai bharat.


1 comment:

"The Future of Artificial Intelligence (AI) in the World: Trends, Challenges, and Opportunities"

"The Future of Artificial Intelligence (AI) in the World: Trends, Challenges, and Opportunities"   AI Integration in Everyday Life...

https://rccworldcoin.wordpress.com/